Nissan Magnite First Look Video in Hindi | निसान मैग्नाईट रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स | Hindi DriveSpark

2020-10-21 608

निसान ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाईट का खुलासा कर दिया है, इसकी बिक्री भारत में आने वाले महीनों में शुरू की जायेगी. हाल ही में हमनें निसान मैग्नाईट को कुछ समय के लिए जांचा परखा और अब आपके लिए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का फर्स्ट लुक व वाकअराउंड लेकर आये हैं जिसमें इसकी सभी उपलब्ध जानकारी दे रहे हैं.

निसान मैग्नाईट को जल्द ही भारत में उतारा जाना है तथा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा तथा महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देने वाली है. यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है.

Videos similaires